Monday, September 7, 2009

धर्म या दहशत?

ज्ञानी कहते हैं कि मानव का सर्वप्रथम कर्तव्य धर्म का पालन करना हैबाकी सब कर्तव्य उसके बाद आते हैंउन्होंने धर्म का पालन न करने वाले मानव को,अमानव का दर्जा दे दियालेकिन उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि इसके बावजूद भी, नीच से नीच मानव को भी अपनी इच्छा अनुसार जीने का पूर्ण अधिकार, पूरी आज़ादी हैबेशर्ते कि वह समाज में गंदगी न फैलाए,उपद्रव न मचाए
जिस समाज में हम रहते हैं, वहां हर मानव दूसरे मानव से अलग हैबौध्दिक तौर पर और गुणों के लिहाज सेहर मानव का, हर मानव को पसंद करना असंभव है क्योंकि उनके रहने सहने में फर्क हैउनके खान पान में फर्क हैउनके सोचने समझने में फर्क हैउनकी पसंद नापसंद में फर्क हैइसके बावज़ूद भी हमें एक ही समाज में, बिना किसीको नुकसान पहुंचाए रहना है और जीना हैयही कसौटी है धर्म कीयही परीक्षा है मानव कीऔर इसीसे तय होता है कि कौण कितना महान हैकौण किस मकाम पर हैकौण किस स्तर का हैइसीसे परखे जाते हैं मानव के गुण और अवगुणइसीसे मिलती है मानव को निंदा और उस्तुतिइसीसे प्राप्त होता है मानव को यश और अपयशकुछ लोग अपनी मेहनत और लगन से ऊंचाई की तरफ बढते रहते हैंउन्नति करते करते, वे एक दिन उस स्थान को पा लेते हैं, जहां पहुंचकर वे ऊंच और नीच में फर्क समझने लग जाते हैंसच और झूठ को समझने लग जाते हैंसुख और दुःख के भेद को समझने लग जाते हैंऔर उनके कारणों को भी समझने लग जाते हैंवे भटके हुए और अज्ञानी लोगों को दुःखी देखकर, दया से भर जाते हैंफिर उनकी दया उन्हें भटके हुए और अज्ञानी लोगों को समझाने, सुधारने और सुखी करने के लिए प्रेरित करती हैवे साहित्य के माध्यम से लोगों को ऊंचा उठाने की कोशिश करने लगते हैंवे साहित्य के माध्यम से लोगों को अनुशासित करने की कोशिश करने लगते हैंइसके बदले में उन्हें कोई पुरस्कार या कोई पदवी नहीं चाहिए होतीइसके एवज़ में उन्हें धन या यश नहीं चाहिए होताइसके फल स्वरूप वे किसी स्वर्ग या मोक्ष की इच्छा नहीं रखतेये उनकी मानवता के प्रति दया होती हैये उनका इन्सानियत के प्रति प्यार होता हैयही वह स्थान है, जहां पहुंचकर मानव साधु कहलाता है, भक्त कहलाता है और ज्ञानी कहलाता हैलेकिन लाख न चाहने के बावज़ूद भी, इसके बदले में उन्हें लोगों का प्यार मिलता है, लोगों से सम्मान मिलता हैऔर वह प्यार और वह सम्मान अस्थायी नहीं होता, स्थायी होता है, जो युगोंयुगों तक रहता हैलेकिन आज जिस समाज और जिस संसार में हम रह रहे हैं, वहां उस स्थान का दावा करने वाले तो बहुत हैं, पर उसपर खरा उतरने वाले, वहां तक पहुंचे हुए बहुत कम ही हैंवेशभूषा और बोलवाणी से तो वे यह साबित करने की पूरी चेष्टा करते हैं कि वे साधु हैं, ज्ञानी हैंलेकिन व्यवहार से और स्वभाव से स्पष्ट हो जाता है कि वे अज्ञानी हैं, ढोंगी हैंबात बात पर लोगों को सुख, स्वर्ग और मोक्ष का प्रलोभन देनाबात बात पर दुःख और नर्क के भय से भयभीत करनाभोली भाली जनता को अपने आदेश का पालन करने के लिए मज़बूर करनाज़ोर जबरदस्ती दान और चंदा देने के लिए मज़बूर करना मूर्खतापूर्ण विधिओं पर पैसा बर्वाद करने के लिए उकसानाअपनी हां में हां मिलाने के लिए लोगों को डरानाअपना विरोध करने वालों को श्राप देना या कठोर शब्दों का इस्तेमाल करनाअपना पर्दाफाश करने वालों को, अपने चेले चमचों से पिटवानाक्या यह धर्म है या दहशत है? आज जिस समाज और जिस संसार में हम रह रहे हैं, वहां यह सोचना और समझना बहुत जरूरी हो गया है कि हमें इन साधुओं और धार्मिक लोगों से आखिर मिलता क्या है? सभ्यता? संस्कार? सदाचार? या ज्ञान? यदि निरीक्षण किया जाए तो सच्चाई प्रकट हो जाती है कि ज्यादातर साधु, असाधु हैं ज्यादातर धार्मिक, अधार्मिक हैंउनमें अज्ञान और स्वार्थ कूटकूट कर भरा हुआ हैतो फिर वे साधुओं का भेस क्यों धारण किए हुए हैं? तो फिर वे धार्मिक क्यों बने हुए हैं? जिस किसीको धर्म का थोडा बहुत ज्ञान है, वह जानता है कि ये लोग कामचोर हैं, ढोंगी हैं और बईमान हैंये गिरे से गिरा काम, छोटे से छोटा काम भी करना चाहते हैं और पाक साफ भी बने रहना चाहते हैंइसीलिए इन्होंने भेस और भाषा का सहारा लेकर, जनता का शोषण शुरू कर दियाइस तरह ये समाज और संसार को धोखा दे रहे हैंये लोग साधुओं और धार्मिक लोगों को बदनाम ही नहीं कर रहे, बल्कि लोगों में उनके प्रति नफरत भी पैदा कर रहे हैंदेखने वालों को शर्म आ जाती है ऐसे लोगों के कुकर्म देखकरशायद इन पर इस सबका असर ही नहींजो दिन प्रति दिन इनका व्यापार बढता ही जा रहा हैजो दिन प्रति दिन इनकी संख्या बढती ही जा रही हैये न तो अपना ही उपकार कर रहे हैं, न समाज का ही कर रहे हैं और न संसार का ही कर रहे हैंबल्कि ये समाज और संसार को बदतर से बदतर किए जा रहे हैंइन्हें रोकना होगाइनसे सचेत होना होगा
मध्ययुग में जितने भी भक्त हुए, उनमें से ज्यादातर गृहस्थ थे
उनमें से ज्यादातर काम करते थे उन्होंने कर्म करते हुए ही धर्म को अपनाया उन्होंने विवाह भी किए उन्होंने बच्चे भी पैदा किए उन्होंने परिवार और समाज के हर नियम का पालन भी कियाइसके बावज़ूद भी वे भक्त कहलाएउन्हें सम्मान भी मिला, उन्हें प्रतिष्ठा भी मिली और उन्हें प्यार भी मिला क्योंकि वे ईमानदार और सच्चे थेअपने प्रति भी, समाज के प्रति भी और धर्म के प्रति भीगीता में श्री कृष्ण खुद कहते हैं कि, '' श्रेष्ठ पुरूष जो भी करते हैं, दूसरे उनका अनुसरण करते हैंतीनों लोकों में ऐसी कोई भी चीज़ नहीं, जो मुझे प्राप्त नहींइसके बावज़ूद भी मैं काम करता हूंयदि मैं ही कर्म करना छोड दूं तो बहुत हानि हो जाएगी''फिरभी यदि साधु या धार्मिक लोग काम न भी करें तो बात समझ में आती है कि उनका समय साधना या समाज सेवा या समाज सुधार में निकल जाता हैलेकिन इन नकली साधुओं, नकली धार्मिक लोगों के पास तो वक्त ही वक्त है , फिरभी ये काम क्यों नहीं करते? क्यों लोगों को ठगठग कर खा रहे हैं? क्यों लोगों को डरा धमका कर दान और चंदे बसूल कर रहे हैं? क्यों ज़मीनों और गद्दियों के लिए लड मर रहे हैं? क्यों अविवाहित रहकर भी, विवाहितों का जीवन जी रहे हैं? क्यों समाज के नियमों का और धर्म के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं? यदि ये लोग समाज को या मानवता को कुछ दे नहीं सकते तो इन्हें क्या हक है हमारी धार्मिक श्रध्दा से खेलने का? इन्हें क्या हक है हमारे धार्मिक विश्वास से खेलने का? इन्हें क्या हक है हमारी धार्मिक भावना से खेलने का? यदि इन्हें यही सब करना है तो सांसारिक या साधारण बनकर क्यों नहीं करते?  
पहले तो असली साधुओं और असली धार्मिक लोगों को मनसे नमस्कार करता हूंदूसरे नकली साधुओं और नकली धार्मिक लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे शीघ्र अति शीघ्र सुधर जाएंनहीं तो इतना अवश्य सोच लें कि ढोंग और बेईमानी ज्यादा देर तक नहीं चलतीजिस दिन भोली भाली जनता जाग गई, उस दिन उनका जीना मुश्किल हो जाएगाफिर यदि वे मरना भी चाहेंगे तो उन्हें मौत नसीब न होगीउनके पास सिर्फ अपमानित जीवन ही बचेगासिसकने के लिए, रोने के लिए और तडपने के लिएतीसरे हम सबको भी चाहिए कि साधना और ज्ञान के माध्यम से स्वयं को इस काबिल बनाएं कि सच और झूठ के अंतर को समझ सकेंअसली और नकली के फर्क को पहचान सकेंनहीं तो हम लुटते ही रहेंगे, इन धार्मिक लोगों के भेस में छुपे अधार्मिक लोगों सेनहीं तो हम ठगे ही जाते रहेंगे, इन साधुओं में छुपे असाधुओं सेआज जिस समाज और जिस संसार में हम रह रहे हैं, वहां हमें ज्ञानी के साथ साथ, योध्दा भी बनना होगावहां हमें श्री कृष्ण बनकर रहना होगावहां हमें गुरू गोविंद सिंह बनकर रहना होगावहां बुध्द और जीसस बनकर रहने से हमें गालियां ही मिलेंगी, सूलियां ही मिलेंगी

No comments: