Thursday, September 17, 2009

मां शारदा देवी का अनुपम वात्सल्य

सौ साल से भी अधिक समय की बात है कलकत्ता के पास जयरामबाटी नामक छोटे से देहात में मां शारदामणिदेवी का जन्म हुआ थाबचपन से ही उनका जीवन भक्तिभाव और सादगी से परिपूर्ण रहा1859 में रामकृष्ण देव से विवाह के पश्चात यह जीवन और भी अधिक गौरवशाली ऊज्ज्वल और पवित्रता के प्रतीक रूप में न केवल भारत बल्कि सारे विश्व में विख्यात हुआ उन्होनें अपने अदभुत वात्सल्य से अनेक अपराधियों का जीवन बदल दिया था
पश्चिम बम्गाल में उन दिनों मलबेरी और सिल्क के कीडों सेतूर की खेती होती थीउससे अधिकतर मुसलमान परिवार अपनी रोजी रोटी कमाते थेलेकिन  ब्रिटिश कानून और ज्यादती ने इन परिवारों को भूख की कगार पर लाकर खडा कर दिया  ईमानदारी से जीवन निर्वाह करना कठिन हो गया था और ऐसे हालात में इस गरीबी की मार को झेलना मुश्किल थाअब चोरी करना डाका डालना खून खाराबा कर पैसे बनाना स्वाभाविक सा हो गया था
ऐसी ही एक टोली का नेता था अमजदएक दिन अमजद कुछ केलेमां शारदामणिदेवी को देते हुए बोला ''मां क्या आप इन केलों की भेंट श्री ठाकुर रामकृष्णदेव की पूजा के लिये स्वीकार करेंगी''
मां ने बडी ममता भरे स्वर में कहा, ''क्यों नहीं बेटाआप श्री ठाकुर को भोग लगाना चाहते हो तो मुझे सब स्वीकार हैठाकुर तो सबके हैं''  वहां खडी श्री मां की अन्य सहेलियों ने आक्षेप लेते हुए कहा ''मां यह क्या कर रही हैंयह फल हम नहीं ले सकते क्योंकि ये लोग चोर डाकू हैंक्या ठाकुर इनका दिया हुआ भोग स्वीकार करेंगे''
कुछ नाराज होते हुए मां ने अपनी सहेलियों को फटकारते हुए कहा ''क्यों भई आपको क्या ऐतराज है? हम केवल त्रुटियां ही देखते रहें तो हम में औैर औरों  में क्या फर्क रहेगाक्या ठाकुर के चरणों में केवल सदाचारी को ही स्थान हैतो फिर इन लोगों का क्या होगा? इनकी उन्नति कैसे होगी? इन्हें पनाह कौन देगा और तो और मैं सबकी मां हूंमेरी नजर में कोई दुराचारी नहींकोई हिंदू नहींकोई मुसलमान नहींसब ईश्वर की संतान हैंसब मनुष्य हैं

No comments: