Tuesday, September 15, 2009

मां काली के दर्शन

भारत में कलकत्ता से 60 मील की दूरी पर बसा है एक गाँव कामारपुकुरयहॉ सन 1836 में 18 फरवरी को श्री रामकृष्णदेव का जन्म हुआ थापिता थे क्षुदीराम और माता चन्द्रामणीदेवीबचपन में बालक गदाधर- श्री रामकृष्ण का बचपन का नाम - स्वस्थ, सुदृढ और उत्साह से परिपूर्ण थेअपने साथियों के साथ खेत खलिहान में खेलना क़ृष्ण तथा शंकर भगवान की लीला पर आधारित छोटे छोटे नाटक रचना ज़गन्नाथपुरी की यात्रा पर निकले साधुओ के साथ रहना और उनकी सेवा करना यह गदाधर के बचपन की विशेषतायें थीइन्ही दिनों उन्हे एक बार धान के खेत में सुन्दर नैसर्गिक सौंदर्य निहारते हुए और एक बार नाटक में शिव की भूमिका निभाते हए अचानक समाधि की अवस्था प्राप्त हुई थीपरिवार जन इस मूर्छा को मिरगी की बीमारी समझकर उन्हे हकीम वैद्य के पास ले गये लेकिन बालक रामकृष्ण ने कहा ''मुझे कुछ नहीं हुआ मै स्वस्थ हूं।''
श्री रामकृष्ण की स्मरण शक्ति बहुत तेज थीवे एक बार जो गीत क़था या वर्णन सुन लेते तो उन्हे वह हमेशा के लिये याद हो जाताउसी प्रकार उनकी वाणी अतिशय मधुर थी और गीत गाने का अन्दाज बहुत न्याराआसपास के सभी लोग उनकी आवाज के जादू से मोहित हो जाते रामकृष्ण एक अच्छे अदाकार भी थे पौराणिक प्रसंगो को वे बखूबी स्त्री एवम् पुरूष दोनो की अदा में प्रस्तुत कर सकते थेउनकी अदाकारी के बखान गाँव के सभी छोटे बडे करते
बचपन में उन्हे गाँव की प्राथमिक पाठशाला में दाखिल कराया गयावहॉ वे बंगला पढना लिखना सीख गये किन्तु गणित उन्हे कभी रास नहीं आया व्यवहार की भाषा और सौदेबाजी से उन्हे बचपन से ही नफरत थी अंकगणित में उन्हे लेन देन का ओछापन नजर आताइन्ही दिनो उनके पिता चल बसेबडे भाई रामकुमार को रामकृष्ण की फिकर थी  रामकुमार संस्कृत में विशेष पारंगत थे और उन्होने कलकत्ता में एक संस्कृत पाठशाला शुरू करने की योजना बनाई थीइस सिलसिले में रामकुमार सन 1852 में रामकृष्ण को अपने साथ लेकर कलकत्ता पहुंचे
दक्षिणेश्वर स्थित काली मंदिर पाठशाला की आमदनी से उनका गृहस्थ जीवन सुचारू रूप से नहीं चलता थाधन की कमी से उन्होने काली मंदिर में पुजारी की नौकरी कर ली थी1855 में 9 लाख रूपये की लागत से रानी रासमणी ने दक्षिणेश्वर स्थित लाजवाब काली मंदिर बंधवाया था शास्त्र के अनुसार एक ब्राम्हण पुजारी ही मा काली और राधाश्याम की विधिवत पूजा अर्चना कर सकता थासो रामकुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गईकिन्तु रामकुमार के अचानक मृत्यु के कारण रानी के जवाई मथुरनाथ ने श्री रामकृष्ण को मा काली की पूजा अर्चना का भार सौंपा
वैसे तो हर मंदिर में एक पुजारी होता है जो उस में प्रतिष्ठित देवता या देवी की आराधना पूजा और अर्चना में अपने आप को लगाये रहता हैलेकिन इस कार्य में पुजारी केवल एक नौकर भर रहता है और कुछ मासिक आमदनी के लिये वह कार्य करता हैलेकिन श्री रामकृष्ण देव की बात असाधारण थीवे घंटो मा काली की पाषाण मूरत को निहारते और पत्थर में चिन्मयी मां को तलाशतेइस कठोर व्रत में वे अपना देहभान भूल जातेशरीर और देह की भूख का उन्हे खयाल भी न आता और रह जाती बाकी केवल हृदय की तडप''क्या मा पाषाण की केवल एक मूर्ति हैं या वह सचमुच जगतजननी हैंक्या वह भक्त की आराध्या नहीं क्या वह साधक का साध्य नहीं'' ऐसे कई विचार और प्रश्न रामकृष्ण देव के मन को भ्रमित करते
वे अतिउत्कंठा से मा से कहते ''मा क्या इस बालक को अपना असली स्वरूप नहीं बताओगीमै नादान अज्ञानी हूं। मुझे ज्ञान से परिपूर्ण कर दोमुझे दर्शन दो मांहे मां मुझे दर्शन दोयह कहते कहते भूख और कमजोरी से प्रभावित मनसे अशांत रामकृष्ण मा काली की मूर्ती के समक्ष दिल खोलकर जोरजोर से रोते जैसे बालक अपनी सचमुच की मां से बिछड ग़या होमंदिर में उपस्थित अन्य लोग रामकृष्ण के उस अनोखो व्यवहार को समझ नहीं पाते और उन्हें पागल तक कहते
दिन बीतते गये और साथ में श्री रामकृष्ण देव की व्याकुलता भीअब मा से दूरी उनके लिये असह्य होने लगी और एक दिन भावावेष में उनकी नजर मां काली के मंदिर में स्थित खड्ग पर पडी''मा दर्शन दे अन्यथा जीवन जीने में क्या लाभयह देख अब मुझे जीने की कोई चाह नहीं रहीइस खड्ग से मै मेरे जीवन का अन्त कर रहा हूं।'' सो कहकर अब श्री रामकृष्ण देव अपनी गर्दन पर वार करने ही वाले थे कि स्वयं मा काली उनके सन्मुख प्रकट होकर बोली ''बेटा रामकृष्ण यह क्या कर रहे होयह देख तेरी मां तेरे सामने खडी हैफेंक दे वह तलवार''
श्री रामकृष्ण देव एक असाधारण मनस्थिति में पहुंच चुके थेवह दैवी भाव था जहॉ संसार के परे आध्यात्मिक जीवन शुरू होता है उन्होने देखा कि मंदिर छज्जे दिवारें सारा कुछ एक अपूर्व और अलौकिक प्रकाश में विलीन होता जा रहा हैचिन्मय प्रकाश के सागर में उन्हे सारा संसार अनेक लहरों में व्याप्त दिखाई देने लगाचारो ओर से आनन्द की लहरे उमड रही थी और उनकी ओर बढ रही थीमां मां कहते कहते श्री रामकृष्ण देव आनंद समाधि में लीन हो गये
कुछ समय पश्चात श्री रामकृष्ण देव को होश आयाअब उन्हे सर्वत्र मा काली का हंसता खेलता रूप नजर आतामा की अभयदायी मूर्ति उन्हे सब ओर नजर आतीऔर मां काली ही तत्पश्चात उनकी मित्र गुरू और सखा बन गयी

No comments: